Home » मनोरंजन » साउथ की अक्षय कुमार कहीं जाने वाले रवि तेजा ने भी लगाया फ्लॉप का चौका…

साउथ की अक्षय कुमार कहीं जाने वाले रवि तेजा ने भी लगाया फ्लॉप का चौका…

South Hero Ravi Teja : साउथ के सुपरस्टार ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने वाले रवि तेजा का भी इस समय फिल्म जगत में बुरा हाल हो गया है, एक के बाद एक लागातार फ्लॉफ फिल्मों के चलते इन्होंने एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। जहां इनकी फिल्मों के रीमेक बनाए जाते थे , वहीं 2024 में एक के बाद एक फ्लॉफ दिए जा रहे हैं।

आपको बता दे कि, वर्ष 2024 रवि तेजा के लिए कुछ खास नहीं रहा उनके फैंस इंतजार में है कब वो ब्लॉकबस्टर मूवी से वापसी करेंगे। अक्षय कुमार ने राउडी राठौर इन्हीं की फिल्म का रीमेक बनाकर नाम कमाया था।

इनका स्टाइल और फिल्में कुछ कुछ अक्षय कुमार जैसा ही है। इसलिए उन्हें साउथ का अक्षय कुमार भी कहा जाता है, लेकिन साउथ के इस अक्षय कुमार यानी रवि तेजा उर्फ मास महाराजा का भी इन दिनों कुछ-कुछ हाल बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार जैसा ही दिखाई दे रहा है। अक्षय कुमार ने 2024 में फ्लॉप फिल्मों की हैटट्रिक कर ली है तो वहीं मास महाराजा फ्लॉप फिल्मों का चौका लगा चुके हैं। आपको बताते है रवि तेजा की क्या रही है।

पिछले साल का बॉक्सऑफिस रिकॉर्ड..

बात करें अगर 2023 की तो जनवरी में उनकी फिल्म वाल्टेयर वीरय्या रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ चिरंजीवी भी थे, 150 करोड़ रुपये की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 236 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस तरह उनकी ये फिल्म हिट रही थी। दर्शको ने खूब प्यार दिया था।

शुरु से अंत तक फ्लॉफ का सफर

आपको बता दें कि अप्रैल में उनकी फिल्म रावणसुरा जिससे उनकी करियर पर फ्लॉफ का ग्रहण लग गया, 50 करोड़ की बजट वाली इस फिल्म मैं केवल 23 करोड नहीं कमा पाए।

फिर अक्टूबर में टाइगर नागेश्वरराव ने भी कुछ खास कमाई नहीं की,  जिससे ये भी निराशा ही दे गई। ये फिल्म भी 50 करोड़ के बजट में बनाई गई पर 48 करोड़ ही कमा सकी।

फरवरी 2024 में लगातार तीसरी बार फिल्म ईगल ने भी 25 करोड़ कमा कर दम तोड़ दिया जिसको 35 करोड़ की लागत से बनाया गया था। इस तरह से रवि तेजा ने फ्लॉफ की हैट्रिक पूरी कर ली। 

इसके बाद मिस्टर बच्चन 15 अगस्त को रिलीज हुई। फिल्म अजय देवगन की रेड(2018) का ऑफिशियल रीमेक थी।लेकिन शायद उनको बॉलीवुड का रीमेक बनाना रास नहीं आ सका। 70 करोड़ के बजट से बनने वाली या फिल्म अभी अपने लक्ष्य से कोसो दूर है। लगातार चौथी बार फ्लॉप देखकर रवि तेजा केवल स्टार पावर पर ही खेल रहे है। द स्कूल फ्रेंड्स को उनसे काफी उम्मीदें हैं, उम्मीद है कि वह आगे फैंस को निराश नहीं करेंगे।

अमेरिका में भारतीय डॉक्टर का हुआ पर्दाफाश, बेहोश महिलाओं का साथ बनाता था न्यूड वीडियोज….

Avantika Singh
Author: Avantika Singh

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग