IMD update ( New delhi ): भारत के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है जिसकी वजह से गर्मी से रात तो मिली है लेकिन कई राज्यों में बाढ़ व पहाड़ी क्षेत्रों में जान का खतरा बना हुआ है। हिमाचल ,पंजाब , हरिया समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही हैl राजस्थान में मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान में जहां मौसम तो सुहावना हुआ है वहीं जान माल का खतरा भी बढ़ गया है,राजस्थान में पिछले तीन दिनों से बारिश बंद होने का नाम नहीं ले रही है।जिसकी वजह से मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी का दिया है। गंगापुर सिटी में जल भराव की स्थिति हो गई है।मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर पूर्वी राजस्थान और दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक सर्कुलेशन बना हुआ है और उसकी वजह से उत्तर पश्चिमी इलाके में बारिश हो रही है।
राजस्थान में 12 -19 सेंटीमीटर तक बारिश होने की।संभावना जताई गई है ।हरियाणा, पंजाब, हिमाचल में भी बारिश से पूर्वी राज्य जलमग्न हैं, 12-20 सेंटीमीटर तक पूर्वी राज्यों में भी हो सकती है बारिश ।
दिल्ली एनसीआर में भी हल्की बारिश होने की है संभावना है।
यह भी पढ़ें : Tulsidas Jayanti 2024 : तुलसीदास जयंती कब है जाने तिथि, समय, महत्व