Search
Close this search box.

Home » धर्म » मात्र एक लोटा जल से प्रसन्न होते हैं भोले बाबा… सावन मास

मात्र एक लोटा जल से प्रसन्न होते हैं भोले बाबा… सावन मास

श्रावण मास का महत्व : सावन को देवाधिदेव महादेव का महीना कहा जाता है । स्कंद पुराण के अनुसार, शिवजी को  सावन माह अतिप्रिय है । इस महीने की हर तिथि व्रत और पर्व के समान है । सावन को देवाधिदेव महादेव का महीना कहा जाता है ।

जब सनत्कुमार ने शिवजी से सावन के प्रिय होने कारण पूछा तो उन्होंने कहा, पार्वती ने हर जन्म में महादेव को पति के रूप में पाने का प्रण किया था । जब देवी सती ने पिता दक्ष के घर यज्ञ की अग्नि में अपने प्राण त्याग दिए थे तब उनका दूसरा जन्म हिमाचल और रानी मैना के घर पार्वती के रूप में हुआ । पार्वती ने श्रावण माह में निराहार रहकर कठोर व्रत किए और मुझे (महादेव) प्रसन्न कर विवाह किया । इसलिए यह महीना मुझे अत्यंत प्रिय है।

सावन मास प्रारंभ तिथि 22 जुलाई 2024 , सावन मास समाप्ति तिथि 19 जुलाई 2024

यह महीना शिव को पाने के लिए अत्यंत सरल है, शिवभक्त इस महीने अपनी हर इच्छा को पूरी कर सकते हैं ।अविवाहित कन्याएं अपने अच्छे जीवनसाथी की कामना करती हैं। 

मात्र एक लोटा जल से प्रसन्न होते हैं भोले बाबा

इस महीने सुबह जल्दी उठकर स्नान करें भगवान के मंदिर में जाकर एक लोटा जल अवश्य चढ़ाएं । 

शिव चालीसा पढ़े

व्रत का पालन करें और यह मंत्र पढ़े 

ॐ  त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् 

 

 

 

 

 

 

Avantika Singh
Author: Avantika Singh

Live Cricket

ट्रेंडिंग