Home » खेल » भारत को निशानेबाजी में मिला पहला पदक, पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने रच दिया इतिहास….

भारत को निशानेबाजी में मिला पहला पदक, पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने रच दिया इतिहास….

 

Paris Olympic : पेरिस ओलंपिक में रविवार का दिन भारत के लिए यादगार रहा, खास तौर पर निशानेबाजी में। मनु भाकर ने इस चार साल में होने वाले ओलंपिक में निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया। 22 वर्षीय भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में कांस्य पदक जीता। रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता ने भी 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई।

भारत की मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 में रविवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के बाद सोमवार को फिर से एक्शन में दिखेंगी। तीसरे दिन, युवा खिलाड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वालीफाइंग दौर के लिए सरबजोत सिंह के साथ मिलकर काम करेंगी। इसी स्पर्धा में रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह दूसरी भारतीय जोड़ी हैं।

Unnao news : उन्नाव में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत&

शूटिंग

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल

मनु भाकर ने कांस्य पदक जीता (221.7)

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल

रमिता जिंदल (631.5) पांचवें स्थान पर रहीं (फाइनल के लिए क्वालीफाई)

एलावेनिल वलारिवान (630.5) 10वें स्थान पर रहीं

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल योग्यता

संदीप सिंह (629.3) 12वें स्थान पर रहे

अर्जुन बाबूता (630.1) सातवें स्थान पर (फाइनल के लिए क्वालीफाई)

Avantika Singh
Author: Avantika Singh

1 thought on “भारत को निशानेबाजी में मिला पहला पदक, पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने रच दिया इतिहास….”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग