Balmukund Acharya : बांग्लादेश में हिंसा के बीच अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर भारत में हर कोई चिंता में है। लगातार हिंसा प्रभावित बांग्लादेश से अल्पसंख्यक हिंदुओं को बुलाने की मांग उठी रही है।
भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए हिंदुओं को भारत बुलाने की मांग को दोहरा रहे हैं और कहा कि बांग्लादेश में हिंदू सनातनी लोगों को परेशान किया जा रहा है। वहां की प्रधानमंत्री वहां सुरक्षित नहीं रहीं तो वहां अल्पसंख्यक हिंदू सुरक्षित कैसे रहेगा।
जयपुर के हवामहल इलाके से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य का कहना है कि 5 करोड़ से ज्यादा अवैध रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठिए और जेहादी मानसिकता वाले लोग हर जगह पहुंच गए हैं। भारत की आंतरिक व्यवस्था के लिए ये खतरा हैं। यहां से 5 करोड अवैध बांग्लादेशियों को बांग्लादेश भेजना चाहिए और वहां से एक करोड़ हिंदुओं को भारत बुलाकर उन्हें व्यवस्थित करना चाहिए। बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि हम लोग सनातनी हैं। जियो और जीने दो में भरोसा करते हैं। बंगाल बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी की बात का समर्थन करते हुए बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि जो हिंदू भारत आना चाहता है उसे आने दिया जाए।
1 करोड़ बांग्लादेशी हिंदू बंगाल आएंगे- सुवेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता सुवेंद्र अधिकारी ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि 1 करोड़ बांग्लादेशी हिंदू बंगाल आएंगे। बीजेपी नेता की ये टिप्पणी शेख हसीना के बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद आई थी। सुवेंदु अधिकारी ने अपने बयान में कहा, ‘बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की हत्या की जा रही है उनको परेशान किया जा रहा है। रंगपुर के पार्षद की हत्या कर दी गई। सिराजगंज में 13 पुलिसकर्मी मारे गए, जिनमें से 9 हिंदू थे। तैयार हो जाइए, 1 करोड़ बांग्लादेशी हिंदू बंगाल आएंगे।’
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ क्यो हो रहा ये व्यवहार
बांग्लादेश में तख्तापलट के साथ स्थिति भयावह। विरोध प्रदर्शन की आड़ में बड़ी साजिश को अंजाम दिया जा रहा है। वहां पर हिंदू माइनॉरिटी में हैं और यहां की आरक्षण नीति में माइनॉरिटी का भी हिस्सा है। यही वजह है कि इस्लामिक कट्टरपंथी अब हिंदू परिवारों को निशाना बनाने लगे हैं।महिलाओं और लड़कियों को अटैक कर रहे हैं तो वहीं मंदिरों पर हमला किए जा रहे हैं। अभी भी बांग्लादेश अशांत बना हुआ है और सड़कों पर प्रदर्शन हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में शेख हसीना की हुई विदाई, बहनोई वकार के हाथ में सत्ता आई…