वाराणसी : मंगलवार की रात से शुरू हुई बारिश ने बनारस को अपने आगोश में ले लिया। बरसात के आगोश में बनारस का ज़र्रा ज़र्रा भींगता और कहीं डूबता दिखाई दिया। हालांकि सुबह जब स्कूल का समय हुआ तो बरसात ने थोड़ा राहत दी।
यह भी पढ़ें : प्रोफेसर बिरंची कुमार शर्मा को दिया जाएगा दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार….
बरसात के आगोश में डूबा बनारस एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है। गंगा के तट पर बसी इस प्राचीन नगरी की गलियों में जब बारिश की बूँदें गिरती हैं, तो सारा शहर एक नए स्वरूप में ढल जाता है। मंदिरों की घंटियों की गूँज और वर्षा की रिमझिम का संयोग एक अलौकिक माहौल पैदा करता है। घाटों पर बारिश में भीगते श्रद्धालु, उफनती गंगा और चारों ओर हरियाली से सजी काशी मानो एक दिव्य आभा से जगमगा उठती है। बारिश से भीगी हुई संकरी गलियाँ, और मंदिरों पर टपकती बूँदें इस ऐतिहासिक शहर की सुंदरता में चार चाँद लगा देती हैं।
पूरे यूपी में बारिश का प्रकोप है, कहीं कहीं पर लोग राहत की सांस ले रहे हैं और कहीं बारिश आफत बनकर आई है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान से बताया है की अगले 2 से 4 दिन मैसन का रुख यही रहने वाला है।