नई दिल्ली :- दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी है। श्री केजरीवाल को तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया।
इससे पहले, जुलाई के शुरू में सर्वोच्च न्यायालय ने आबकारी नीति को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर धनशोधन मामले में 12 जुलाई को श्री केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी। हालांकि, मुख्यमंत्री तिहाड़ जेल में रहे क्योंकि उन्हें कथित घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई द्वारा अलग से गिरफ्तार किया गया था ।

Author: Avantika Singh



