Genelia D’Souza Birthday: जेनेलिया डिसूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा का 5 अगस्त को जन्मदिन हैं और इस साल वो अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली जेनेलिया डिसूजा अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि सादगी के लिए भी जानी जाती हैं।
किस फिल्म से मिली पहचान
अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने वैसे तो हिंदी सिनेमा से साउथ इंडस्ट्री में कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया था। मगर उन्हें बॉलीवुड फिल्म ‘जाने तू या जाने जाने ना’ से खास पहचान मिली थी, इस फिल्म में उनके साथ एक्टर इमरान खान दिखे थे। फिल्म में क्यूट कॉलेज गर्ल के रोल में जेनेलिया ने उस समय हर किसी के दिल पर अपनी छाप छोड़ दी थी। दिलचस्प बात ये है कि आज भी जेनिलिया की खूबसूरती उनके फैंस को अपना दीवाना बना लेती हैं।
सीएम के बेटे से रचाई शादी
जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza Birthday) ने पूर्व महाराष्ट्र के सीएम विलासराव देशमुख के बेटे और एक्टर रितेश देशमुख से शादी की है और दोनों को बॉलीवुड का परफेक्ट कपल भी कहा जाता है। इनकी जोड़ी हर किसी को पसंद आती है और सेलेब्स तक उनकी जोड़ी की तारीफ करते हैं। मगर इन दोनों की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प है।
दूर भागती थीं जेनेलिया
16 साल की जेनेलिया डिसूजा की रितेश देशमुख से पहली मुलाकात फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर हुई थी, इस मूवी में दोनों ने पहली बार साथ काम किया था। हालांकि जहां रितेश को उनसे पहली नजर का प्यार हो गया था। वहीं, जेनेलिया को लगा था कि वो सीएम के बेटे हैं, तो वो बिगड़ैल और घंमडी होंगे। मगर जब दोनों ने साथ में काम किया, तो धीरे-धीरे रितेश के स्वभाव से वो काफी इंप्रेस हो गई थीं।
9 साल तक किया डेट
पहली फिल्म के सेट से इन दोनों का प्यार ऐसे परवान चढ़ा कि शादी के मंडप तक जा पहुंचा। हालांकि जेनेलिया और रितेश ने पूरे 9 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। आज भी इन दोनों का प्यार वैसा ही है, जैसे डेटिंग के टाइम था। आज कपल दो बेटों के पैरेंट्स हैं और शादी के बाद जेनेलिया ने अपना सारा समय बच्चों और परिवार के नाम कर किया। 10 तक वो फिल्मों से दूर रहीं और अब वो लंबे समय बाद पति रितेश के साथ फिल्म ‘वेड’ में नजर आईं।
यह भी पढ़ें : Big Boss OTT 3 Updates : बिग बॉस ओटीटी 3 फिनाले में सना मकबूल ने जीती ट्रॉफी..

Author: Avantika Singh




2 thoughts on “जेनेलिया ने पहली नजर में चुराया था सीएम के बेटे का दिल.. शादी के इतने साल बाद भी रोमांस है बरकरार…”