Home » धर्म » आज है तृतीय मंगला गौरी व्रत, भगवान शिव की पूजा आज कैसे करें..

आज है तृतीय मंगला गौरी व्रत, भगवान शिव की पूजा आज कैसे करें..

मंगला गौरी व्रत 2024 : इस वर्ष सावन का मंगला गौरी व्रत 6 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान शिव की अर्धांगिनी माता पार्वती की पूजा विधि विधान से पूजा की जाती है।व्रत के प्रभाव से महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है एवं मंगल गृह जैसे दोषों का निवारण होता है। इस दिन शिव पार्वती पूजा कर इस मंत्र का करें जाप –

ॐ उमा महेश्वराय नमः 

मंत्र जाप बहुत शुभ माना जाता है ।

दांपत्य जीवन में समस्याएं आ रही हो तो मंगला गौरी का ज़रूर करें ये व्रत…

अगर दाम्पत्य जीवन सुखमय बनाना चाहते है तो भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा आज के दिन ज़रूर करें । पूजा में मां पार्वती को सिंदूर, कुमकुम, अक्षत, हल्दी, फूल और शहद अर्पित करना चाहिए। इससे दाम्पत्य जीवन में सभी परेशानियां दूर होती हैं और जीवन सुखमय , तनाव मुक्त बनता है।

यह भी पढ़ें: भागवत गीता का सार…… जानिए भगवान हमसे क्या चाहते हैं…………

Avantika Singh
Author: Avantika Singh

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग